सिद्धपीठ रूपपुरा सरकार के मंदिर निर्माण का कार्य प्रारंभ

उरई (जालौन)। नदीगांव क्षेत्र के अंतर्गत सिद्ध पीठ रूपपुरा सरकार के मंदिर का निर्माण कार्य श्री श्री 108 नागा मोहन दास जी की व्यवस्था में एवं श्री सरकार की सद्प्रेरणा से हनुमान जी सरकार के मंदिर के अंदर का फर्श टाइल्स एवं सिंहासन का कार्य सहयोग से प्रारंभ हो गया है जिसमें सरकार से आस्था रखने वाले नागरिकों एवं भक्तो एवं नागा जी के शिष्यों का भरपूर सहयोग मिल रहा है सिद्ध हनुमान मंदिर पर अपनी मनोकामना लेकर जो भी भक्त आता है उनकी मनोकामना पूरी होती है। अभी तक जिन्होंने सहयोग किया है उनमें सर्व श्री कमलेश पांडे गणेश रायकवार, रामेश्वर पाल, बस नारायण पांडे, हरिहर प्रसाद पांडे उरई ,कृष्णनारायण दुबे ,आजाद पांडे उरई, प्रमोद शर्मा, शैलेंद्र कुमार मास्टर रायकबार, राम लखन पांडे, केशव पांडे, शिव कुमार दीक्षित धर्मपुरा, सुदामा रायकवार, माता प्रसाद कुशवाहा परासनी, तुलसीराम पाल छिरिया, कृष्णा शिवहरे सलैया शालिगराम पांडेय, रामलखन विश्वकर्मा आदि ने अपना सहयोग राशि देकर निर्माण कार्य में सहयोग किया दानदाता अपनी श्रद्धा से सहयोग कर रहे हैं श्री नागा जी ने सहयोग के लिए श्री हनुमान जी से प्रार्थना की है की उनकी , मनोकामना पूरी होती रहे। वैश्विकमहामारी को देखते हुए गांव के नागरिकों ने मंदिर में बैठकर श्री हनुमान जी महाराज से प्रार्थना की कोरोनावायरस से सभी को बचाऐ प्रीति दिन हो रही आरती पूजा में गांव के नागरिक मिलकर मंगला आरती एवं संध्या वंदन करवा कर प्रार्थना करते हैं आज प्रमुख रूप से नागा मोहनदास जी, नागा राम जी दास जी नागा बालक दास गोविंद नारायण दुबे कमलेश पांडे रामनरेश पांडे बलराम दुबे ,महेश जी दीक्षित , कारीगर अरविन्द एवं राहुल ने मंदिर के अंदर का फर्श एवं सिंहासन का कार्य निरंतर जारी है।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126