सिद्धू पर भड़के गंभीर, बोले- बेटा-बेटी को भेजो बॉर्डर, तब बोलना आतंकी देश के PM को भाई

यंग भारत ब्यूरो
नई दिल्ली. कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) एक बार फिर विवादों में घिरते हुए नजर आ रहे हैं. शनिवार को एक कार्यक्रम में नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अपना ‘बड़ा भाई’ बताया है. सिद्धू के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है. पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने सिद्धू के इस बयान पर निशाना साधा है. गौतम गंभीर ने ट्वीट किया, ‘अपने बेटा या बेटी को बॉर्डर पर भेजो और तब किसी आतंकी देश के प्रमुख को बड़ा भाई बोलो.’ हालांकि अपने ट्वीट में गौतम गंभीर ने किसी व्यक्ति विशेष का नाम नहीं लिया.
दरअसल, करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के मौके पर पाक सेना चीफ बाजवा को गले लगाकर विपक्ष के निशाने पर आए सिद्धू ने अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अपना बड़ा भाई बताया है. करतारपुर में शनिवार को दर्शन के लिए पहुंचे सिद्धू का यहां पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल ने स्वागत किया. फूल बरसाए गए और माला पहनाई गई. करतारपुर के सीईओ ने सिद्धू का स्वागत करते हुए कहा, ‘इमरान खान की ओर से आपका स्वागत करता हूं.” इस पर सिद्धू ने कहा, ”इमरान खान मेरा बड़ा भाई है. उसने मुझे बहुत प्यार दिया है.”
दोनों देशों के बीच नई दोस्ती की शुरुआत
करतारपुर पहुंचने के बाद सिद्धू ने पत्रकारों से कहा, ‘‘बाबा गुरु नानक के नाम पर, दोनों देशों के बीच मित्रता का नया अध्याय शुरू होना चाहिए.’’ उन्होंने सवाल किया, ‘‘विश्व युद्धों में लाखों लोगों की मौत होने के बाद एक यूरोप एक वीजा पर अपनी सीमाएं खोल सकता है, एक पासपोर्ट और एक मुद्रा रख सकता है, तो हमारे क्षेत्र में ऐसा क्यों नहीं हो सकता जहां भगत सिंह और महाराजा रणजीत सिंह जैसी हस्तियां हैं जिन्हें सभी मानते हैं.’’ सिद्धू ने कहा कि वह भारत-पाकिस्तान के बीच परस्पर प्रेम चाहते हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘(भारत-पाकिस्तान के बीच) 74 साल में खड़ी की गई दीवारों में खिड़कियां खोलने की जरूरत है.’’ उन्होंने दोनों देशों के बीच व्यापार संबंधों पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा, ‘‘दोनों देशों के बीच व्यापार होना चाहिए.’’
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126