सीएम योगी ने मेडिकल कॉलेज का किया शिलान्यास

औरैया: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को औरैया को लगभग 450 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी। सीएम ने 280 करोड़ की लागत से बनने वाले राजकीय मेडिकल काॅलेज का शिलान्यास किया। वहीं 109 करोड़ की लागत से 12 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। सीएम ने बाल सेवा योजना के तहत चार बच्चों को 12 हजार रुपये का चेक देकर सम्मानित किया।
सीएम ने कहा कि 2024 तक प्रदेश के सभी 75 जिलों में मेडिकल काॅलेज बन जाएंगे। मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास के बाद मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम सभी के लिए करोड़ की परियोजनाओं की सौगात लेकर आए हैं। यह इसलिए संभव हो सका है क्योंकि यहां की जनता ने अच्छे सांसद और विधायक चुनकर भेजे।
उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज बन जाने से यहां के नौजवानों को डॉक्टरी की पढ़ाई करने बाहर नहीं जाना पड़ेगा। अब यहां के नौजवान यहीं पर डॉक्टर बनेंगे। इसके साथ ही जिले को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। मेडिकल कॉलेज से औरैया सहित आसपास के लोगों को भी काफी लाभ मिलेगा। सपा, बसपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इन सभी को सरकार चलाने के कई अवसर मिले लेकिन किसी ने स्वास्थ्य सेवाएं नहीं सुधारीं।
1947 से लेकर 2017 तक 70 वर्षों में प्रदेश में 12 मेडिकल काॅलेज थे। हमारी सरकार पांच वर्ष में सभी जिलों में एक मेडिकल काॅलेज देने जा रही है। जिसमें 32 मेडिकल काॅलेजों में काम चल रहा है। सीएम कहा कि आज लोग राजनीति की रोटियां सेंकने के लिए अपराधियों से जेल में मिलने पहुंच रहे हैं।