सीएम योगी ने मेडिकल कॉलेज का किया शिलान्यास

औरैया: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को औरैया को लगभग 450 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी। सीएम ने 280 करोड़ की लागत से बनने वाले राजकीय मेडिकल काॅलेज का शिलान्यास किया। वहीं 109 करोड़ की लागत से 12 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। सीएम ने बाल सेवा योजना के तहत चार बच्चों को 12 हजार रुपये का चेक देकर सम्मानित किया।
सीएम ने कहा कि 2024 तक प्रदेश के सभी 75 जिलों में मेडिकल काॅलेज बन जाएंगे। मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास के बाद मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम सभी के लिए करोड़ की परियोजनाओं की सौगात लेकर आए हैं। यह इसलिए संभव हो सका है क्योंकि यहां की जनता ने अच्छे सांसद और विधायक चुनकर भेजे।
उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज बन जाने से यहां के नौजवानों को डॉक्टरी की पढ़ाई करने बाहर नहीं जाना पड़ेगा। अब यहां के नौजवान यहीं पर डॉक्टर बनेंगे। इसके साथ ही जिले को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। मेडिकल कॉलेज से औरैया सहित आसपास के लोगों को भी काफी लाभ मिलेगा। सपा, बसपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इन सभी को सरकार चलाने के कई अवसर मिले लेकिन किसी ने स्वास्थ्य सेवाएं नहीं सुधारीं।

1947 से लेकर 2017 तक 70 वर्षों में प्रदेश में 12 मेडिकल काॅलेज थे। हमारी सरकार पांच वर्ष में सभी जिलों में एक मेडिकल काॅलेज देने जा रही है। जिसमें 32 मेडिकल काॅलेजों में काम चल रहा है। सीएम कहा कि आज लोग राजनीति की रोटियां सेंकने के लिए अपराधियों से जेल में मिलने पहुंच रहे हैं।

माफियाओं पर अगर बुलडोजर चल रहा है तो उन्हें भी याद रखना होगा कि जो लोग माफियाओं को संरक्षण देंगे, उन पर भी बुलडोजर चलेगा। सीएम ने कहा कि आज जो लोग सरदार पटेल की जिन्ना की तुलना कर रहे है ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरुरत है। उन्हें यह नहीं मालूम कि पटेल ने देश को जोड़ने व जिन्ना ने देश को तोड़ने का काम किया था। इसके साथ ही प्रदेश की योजनाएं गिनाई।
इन योजनाओं का हुआ शिलान्यास और लोकार्पण
मेडिकल काॅलेज समेत राम मनोहर लोहिया 50 शैय्या नेत्र चिकित्सालय, भगौतीपुर में ट्रामा सेंटर का लोकार्पण, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बबुआ का लोकार्पण, 50 शैय्या मैटरनिटी विंग का लोकार्पण, राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत किसान कल्याण केंद्र भाग्यनगर का लोकार्पण, अग्निशमन केंद्र बिधूना, अरिंद नदी पर पुल, 184 पंचायत भवन, 415 सामुदायिक शौचालय, 284 मार्ग का लोकार्पण, 59 मार्गों का शिलान्यास, वृहद गौसंरक्षण केंद्र राजुआमऊ का शिलान्यास भी किया।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126