सीतापुर में चोरों ने घर से समेटा दस लाख का माल

लखनऊ: जिले के संदना थाना क्षेत्र स्थित जौनपुर गांव में चोरों ने बुधवार रात घर में घुसकर दस लाख रुपये के माल और नकदी पर हाथ साफ किया। परिवार के लोगों की आंख खुली तो सामान बिखरा हुआ मिला। तड़के पुलिस को मिली सूचना के बाद मामले में जांच पड़ताल शुरू हुई। एसओ का कहना है कि बयान लेकर वारदात के खुलासे का प्रयास किया जा रहा है।
संदना थाना क्षेत्र के जौनपुर गांव में राजकुमार पुत्र गोविंद प्रसाद अपने परिवार के साथ घर पर थे। बुधवार करीब ढाई बजे चोरों ने सीढ़ी के सहारे घर में प्रवेश किया। परिवार के लोग छत पर सो रहे थे। शातिरों ने एक-एक कर सारे कमरे खंगाले। फिर अलमारी से सोने चांदी के गहने, डेढ़ लाख की नकदी और घर के अन्य सामान पर हाथ साफ किया। माल समेटकर शातिर रात के अंधेरे में फरार हो गए। तड़के राजकुमार की आंख खुली तो घर का सारा सामान बिखरा पाया।
इसके बाद इलाके में खलबली मच गई। सूचना मिलने पर रामगढ़ चौकी इंचार्ज आलोक कुमार धीमान, एसआई रिशभ यादव हमराह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और गृहस्वामी सहित परिजनों के बयान दर्ज किए। एसओ संदना आरबी सुमन का कहना है कि मामले में पीड़ित पक्ष के बयान दर्ज करते हुए जांच शुरू की गई है। वारदात से जुड़े कुछ इनपुट मिले हैं। जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126