माधौगढ़(जालौन): सुप्रसिद्ध गांधीवादी विचारक, युवाओं के प्रेरणाश्रोत डॉ. एस. एन. सुब्बाराव जी की संकल्प श्रधांजलि सभा का कार्यक्रम परमार्थ किशोर कौशल विकास केंद्र माधौगढ़ जिला जालौन में हुआ । कार्यक्रम की शुरुआत भाई जी के चित्र व अस्थि कलश के समीप दीप प्रज्वलित कर व पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। कार्यक्रम संयोजक वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता संजय सिंह ने भाई जी के जीवन पर प्रकाश डाला और बताया कि हम लोगो ने गांधी जी व स्वामी विवेकानंद जी को तो नही देखा था लेकिन भाई जी को देखकर लगता था की महापुरुष कैसे होते थे जो अपने लिए न जीकर आम जनता व देश वासियों के प्रगति व उन्नति के लिए अपना जीवन जिया। कार्यक्रम में उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता अनिल सिंह द्वारा भी भाई जी के साथ बिताए गए समय के बारें में बताया। जौरा मुरैना से अस्थि संकल्प यात्रा के साथ चलकर आये भाई जी के शिष्य सर्वोदय समाज परिषद मध्यप्रदेश के अध्यक्ष मनीष राजपूत ने बताया कि कैसे भाई जी ने उनके जीवन को बदला व प्रभाव डाला, मनीष राजपूत ने श्रधांजलि सभा में कहा कि भाई जी के सपनो को हम सभी मिलकर पूरा करेंगे। भिंड जिले से राष्ट्रीय युवा योजना के वरिष्ठ साथी जगत बहादुर सिंह ने बताया कि भाई जी के साथ 1995 के बिहार के पश्चिम चंपारण से शुरू हुए शांति शिविर और जम्मू कश्मीर के डोडा किश्तवाड़ के शिविरों के अलावा भाई जी के साथ अनेकों स्मरण याद दिलाये। श्रधांजलि सभा के उपरांत पचनद कंजौसा गांव जहां पांच नदियों का संगम है वहां भी सर्वप्रथम श्रधांजलि सभा का आयोजन किया गया । श्रधांजलि सभा उपरांत पचनद संगम में भाई जी की अस्थि पूजा अर्चना व वेदोमंत्रों के साथ विसर्जित की गई। अस्थि विसर्जन के दौरान संजय सिंह, मनीष राजपूत व जगत बहादुर सिंह ने भाई जी की अस्थियों को नाव में बैठकर मंत्र उच्चारण के साथ विधि विधान से बीच नदी में पहुंचकर विसर्जित की । कार्यक्रम में उपस्थित रामकृष्ण शुक्ला, पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी, दीपांशु समाधिया, राघवेंद्र सिंह भदौरिया, नाथूराम बौद्ध, श्रीकृष्ण दोहरे, राघवेंद्र प्रताप सिंह, अनील वैध कौंच, धर्मेंद्र गोस्वामी, संतोष अहिरवार, मनीष साहू झांसी, जल सहेली शुशीला देवी, पूजा, किरण, शांति देवी, माया देवी सहित कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक गण, बड़ी संख्या में माताएं बहनें उपस्थित रही।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.