सुप्रसिद्ध गांधीवादी चिंतक डॉo एस.एन. सुब्बाराव की कल होगी श्रद्धांजलि सभा व पचनंदा में होगी अस्थि विसर्जन

माधौगढ़(जालौन): सुप्रसिद्ध गांधीवादी चिंतक डॉक्टर एस. एन. सुब्बाराव की अस्थि विसर्जन यात्रा के अंतर्गत कल माधौगढ़ मैं परमार्थ पुरम में श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा तत्पश्चात गांधी आश्रम जौरा मुरैना से लाई गई अस्थियों को पचनदा में विसर्जन किया जाएगा । इस बात की जानकारी डॉक्टर संजय सिंह ने दी उन्होंने बताया कि उनकी अस्थि विसर्जन यात्रा आज भिंड के रास्ते से सांयकाल जालौन जिले में प्रवेश करेगी, जालौन के गोपालपुरा बंगरा होते हुए माधौगढ़ पहुंचेगी इस यात्रा में उनके शिष्य मनीष राजपूत, डॉक्टर मोहम्मद नईम प्रोफेसर बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झाँसी, मनीष साहू सहित प्रमुख जन इस यात्रा में साथ रहेंगे। डॉक्टर एस.एन. सुब्बाराव जिन्हें जीवित गांधी की श्रंखला में देखा जाता था उनका देहांत 27 अक्टूबर 2021 को हो गया था। उनकी अंत्योष्टि जोरा आश्रम मुरैना में वेद मंत्रों व राजकीय सम्मान के साथ किया गया है। डॉक्टर एस.एन. सुबाराव जी ने चंबल के बागियों का 1972 में समर्पण कराने में अहम भूमिका निभाई थी । मुरैना के जौरा में उन्होंने एक साथ 500 बागियों का समर्पण कराया था और एक सैकड़ा बागियों का समर्पण धौलपुर में हुआ था। डाकुओं के समर्पण के दौरान सुब्बाराव जी कई बार जालौन के बीहड़ों में आए और कई बार यात्राएं की जिससे चंबल में उस समय के सबसे दुर्दांत डकैतों का आत्मसमर्पण कराया था पूरे चंबल के इलाके में उन्हें लोग शांति दूत के नाम से जानते हैं चम्बल के इलाके में शांति पहुंचाने के लिए उन्होंने अपने पूरा जीवन समर्पित कर दिया था। डॉ० सुबाराव जी 13 साल की उम्र में अंग्रेजों के खिलाफ आंदोलन में जेल चले गए थे और वह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भी रहे, इनका जन्म 7 फरवरी 1927 में बेंगलुरु में हुआ था, 13 साल की उम्र में अंग्रेजों के खिलाफ भारत छोड़ो का नारा भी दिया था पूरे जीवन भर उन्होंने गांधी के मूल्यों व सिद्धांतों को अपने में समेट कर पूरी जिंदगी जी। डॉ सुब्बाराव जी ने गांधी शांति प्रतिष्ठान दिल्ली में एक छोटे से कमरे में रहकर अपनी जिंदगी सादगी और क्षमता के साथ व्यतीत कर दी, संपत्ति के नाम पर सिर्फ उनके पास किताबें थी अपने गायन से उन्होंने पूरे दुनिया में युवाओं को जोड़ने का काम किया करोड़ों युवाओं के आदर्श रहे डॉ एसएन सुब्बाराव का विशेष योगदान रहा । कल 11:00 बजे माधौगढ़ में श्रद्धांजलि सभा होगी तत्पश्चात 1:00 बजे पचनंदा में अस्थि विसर्जन का कार्यक्रम किया जाएगा।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126