सेक्टर प्रभारी एवं सेक्टर संयोजकों की वर्चुअल प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन

उरई(जालौन): भाजपा के संगठनात्मक कार्यक्रमों के तहत सेक्टर प्रभारी एवं सेक्टर संयोजकों की वर्चुअल प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान भाजपा के सेवा सप्ताह के आयोजन पर रणनीति बनाई गई। इसमें मुख्य अतिथि एवं भाजपा के बुंदेलखंड के क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं के बल पर ही भाजपा देश की सबसे बड़ी पार्टी बन सकी है। कार्यकर्ताओं को आपस में संपर्क और संवाद होते रहना चाहिए।
अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष रामेंद्र सिंह बना ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के 70 वें जन्मदिवस पर 14 से 20 सितंबर तक सेवा सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। जिसके तहत 14 सितंबर को 70 युवा रक्तदान करेंगे। इस कार्यक्रम का संयोजक रामअनुग्रह राजावत को बनाया गया है। 15 सितंबर को 70 गरीबों को चश्मा वितरण होगा। 16 को जिला मुख्यालय पर 70 स्थानों पर स्वच्छता कार्यक्रम होगा। 17 सितंबर को 70 दिव्यांगों को जनप्रतिनिधियों की ओर से उपकरण एवं कृत्रिम अंग प्रदान किए जाएंगे। जबकि महिला मोर्चा की ओर से 70 गरीब बस्ती एवं अस्पताल में फल वितरण होगा। 18 सितंबर को 17 गांवों में स्वच्छता अभियान चलेगा और प्लास्टिक मुक्त समाज का संकल्प लिया जाएगा। 19 सितंबर को 70 ग्राम पंचायतों में किसान मोर्चा की ओर से पौधरोपण होगा। 20 सितंबर को कोविड 19 से संबंधित 70 स्लाइड की प्रदर्शनी का आयोजन आईटी विभाग की ओर से होगा। कार्यशाला में सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, हरेंद्र विक्रम ने भी विचार रखे। संचालन रविंद्र प्रताप सिंह ने किया।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126