सेवा सप्ताह के तहत भाजपा नेताओं ने पहाड़गांव में चलाया सफाई अभियान

उरई(जालौन): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा सप्ताह कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्राम पहाड़गांव डॉ. घनश्याम अनुरागी पूर्व सांसद के नेतृत्व मे ग्रामवासियों के साथ सफाई अभियान चलाया एवं अन्य स्थानों पर साफ सफाई भी की एवं सफाईकर्मियों को सम्मानित भी किया इस मौके पर मुख्य रूप से हरगोविंद प्रधान जी भारतीय जनता पार्टी के बूथ अध्यक्ष माधव पाल, कमलेश रायक्वार, चन्द्रप्रकाश, भाजपा नेता टिन्कू राजपूत,बड़े परिहार ,माधव सिंह, कमलेश, चंदू राजपूत, संजू महाराज, अशोक लोहिया, मानसिंह, सोनू राजपूत सभी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीण उपस्थित रहे।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126