सेवा सप्ताह मे मूलचन्द्र निरंजन ने बच्चों को बांटी पुस्तक व ड्रेसें

माधौगढ(जालौन): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वे जन्म दिवस के अवसर पर भाजपा नेतृत्व के द्वारा मनाए जा रहे सेवा सप्ताह के तहत ग्राम कुसमरा में विधायक मूलचंद निरंजन ने बच्चों को ड्रेस, किताबों का वितरण किया। साथ ही नहर कोठी बंगरा पर विधायक मूलचंद निरंजन, मंडल अध्यक्ष अमित बादल ने दो दर्जन पौधे रोपित किए। इस दौरान विधायक मूलचंद निरंजन ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए पौधे रोपड़ जरूरी है ।वृक्ष हमें फल के साथ साथ लकडी़ भी देते हैं। इस दौरान भरत ठाकुर ,ज्योतिष सिहं, देवेन्द्र भदौरिया, सतेन्द्र सिहं, नरेंद्र द्ववेदी ,पुष्पेंद्र सेंगर,मनोज राजपूत, विवेक कुशवाहा,नीरज दुवे,सर्वेश निरंजन,राहुल द्विवेदी,अमित बादल,राघव परिहार,विनय तिगुनायक आदि मौजूद रहे।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126