सौतेले पिता ने बेटे की पीट-पीट कर की हत्या

घटना में आरोपी राजू के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है. आरोपी की तलाश जारी है-एसपी
कौशाम्बी: जिले में मामूली बात को लेकर बाप-बेटे में विवाद हो गया. इससे आक्रोशित सौतेले पिता ने बेटे को लाठी से पीट-पीट कर लुहुलुहान कर दिया, जिससे युवक की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा गया. घटना की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. वहीं आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस अधीक्षक के मुताबिक मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किया जा रहा है.