स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा कोंच में नहीं है महामारी का भय, नहीं हो रहा है सोशल डिस्टेंस का पालन

पवन याज्ञिक+संजय गोस्वामी
उरई(जालौन): जनपद के कोंच नगर में बीते दिनों जय प्रकाश नगर में COVID-19 मरीज मिलने पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया था किन्तु फिर भी बैंक में तैनात अधिकारी और कर्मचारी नही चेते और प्रतिदिन बैंक के बाहर एकत्रित होने वाली भीड़ पर अंकुश नही लगा पा रहे हैं l सबसे बड़ी बात तो यह है कि बैंक में लगभग 4 से 5 सुरक्षा गार्ड के अतिरिक्त पुलिस के सिपाही भी तैनात है किन्तु भीड़ के बीच 6 फीट की दूरी और मुंह पर मास्क की व्यवस्था कराने में किसी की दिलचस्पी नही दिखाई देती या यूं कहें कि वर्तमान में फैली महामारी का उन्हें कोई भय नहीं है l फिलहाल कोंच प्रशासन उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार कोंच के द्वारा कोरोना जैसी महामारी को रोकने के लिए किए गए प्रयासों को बैंक स्टाफ द्वारा पलीता लगाया जा रहा है और उनके आदेशों की धज्जियां उड़ाने से भी नहीं चूक रहा हैं l
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126