स्पा सेंटर में कैटवॉक कर पसंद करवाई जाती हैं लड़कियां,

Massage orange flat design long shadow glyph icon. Spa center services. Professional medical procedure. Back pain relief. Physical treatment. Injury healing. Vector silhouette illustration
स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार होता है। आगरा में एक स्पा सेंटर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें बाकायदा ग्राहक के सामने युवतियों की कैटवॉक कराई जाती है। ताकि वह पसंद कर ले कि किससे मसाज करानी है। वायरल वीडियो पुलिस तक पहुंच गया है। एसपी सिटी ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।
ताजगंज क्षेत्र स्थित एक मॉल में तीन स्पा सेंटर हैं। स्पा संचालकों का कहना है कि उनके पास लाइसेंस है। वे कोई गलत काम नहीं करते। इनमें से ही एक स्पा सेंटर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। एक युवक ग्राहक बनकर जाता है। मसाज के रेट पूछता है। काउंटर पर एक युवती बैठी है। उसने मास्क लगा रखा है। बराबर में एक युवक खड़ा है। एक अन्य कर्मचारी स्पा सेंटर के केबिन की गैलरी का दरवाजा खोलता है। सामने से एक-एक करके छह युवतियां कैटवॉक करती हुई आती हैं। इन युवतियों को उस ग्राहक को दिखाया जाता है। युवतियों को देखने के बाद युवक बाहर आ जाता है। बाहर आते समय भी वह कैमरा ऑन रखता है। जिसे देखकर साफ हो रहा है कि वीडियो मॉल का है। वीडियो 1.56 मिनट का है। वीडियो में मसाज के 1200 रुपये बताए जाते हैं। सवाल यह उठ रहा है कि युवक मसाज कराने आया था तो उसके सामने युवतियों की कैटवॉक क्यों कराई गई। वीडियो से कहीं न कहीं ये बात सामने आ रही है कि स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार की शिकायत गलत नहीं थी। ऐसा नहीं होता तो युवतियों की कैटवॉक नहीं कराई जाती। एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने वायरल वीडियो की जांच के आदेश दिए हैं।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126