उरई |आज 75 वां स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव मनाने के लिए अमृत महोत्सव समिति के तत्वावधान में नगर में एक बृहद तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया आज ही के दिन स्वतंत्रता संग्राम की महानायक रानी लक्ष्मीबाई का भी जन्मदिन है और गुरु नानक जी देव का जन्मदिन भी हम लोग मना रहे हैं इसी कार्यक्रम के चलते नगर में जनता इंटर कॉलेज रामनगर से एक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया जिस का समापन करमेर रोड स्थित राजकीय इंटर कॉलेज पर हुआ वहां पर जिले के इतिहासविद डाँ० हरिमोहन पुरवार जी ने मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए कहा की रानी झांसी का बुंदेलखंड से और उरई से बहुत गहरा नाता था अपने अंतिम समय में अपनी पीठ पर अपने बच्चे को बांधकर झाँसी से कालपी में आकर अंतिम युद्ध ला और इस स्वतंत्रता के महासभा में अपने जीवन की आहुति दे दी यहां के जनपद के महानायक ओं में ताई भाई मुन्नीलाल पांडे आदि अनेकों ऐसे नाम है जिनका नाम लिए बिना स्वतंत्रता का महायज्ञ संपन्न नहीं होगा अध्यक्षीय भाषण में डॉ विजेंद्र नाथ पांडे ने बोलते हुए उरई नगर के करोना काल में किए गए योगदान को सराहा और मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों के सहयोग का विस्तार से वर्णन किया अंत में कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम गायन से स्वर कोकिला गरिमा जी के द्वारा हुआ। अंत मे जिला प्रचारक यशवीर जी द्वारा 19 नवम्वर से 16 दिसंबर तक चलने वाला स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव कार्यक्रम थी ध्वज पताका दिखाकर जिला के सभी खंडो मे अमृत महोत्सव रथ भेजे गये । कार्यक्रम मे नगर संघचालक श्यामदास जी सह जिला कार्यवाह गौतम त्रिपाठी बृह्मानन्द जी विस्तारक रोहित शिवाजी नागेन्द्र गुप्ता अमित निरंजन आशीष कपासी अरुण सक्सेना डाँ अखंड प्रताप डा०प्रशान्त निरंजन जयदीप त्रिपाठी मोहित सीपौल्या जगदीश तिवारी उर्विजा दीक्षित ऊषा गुप्ता रेखा वर्मा प्रीती गुप्ता सहित सैकडों की संख्या मे गणमान्य नागरिक उपस्तिथ रहे।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.