स्वयं सहायता के लिए परिषदीय अध्यापकों का अभिनव प्रयास है TSCT

बूँद -बूँद से घड़ा भरता है, कहावत को चरितार्थ करती टीचर्स सेल्फ केयर टीम
अब तक टीचर्स सेल्फ केयर टीम द्वारा 47 दिवंगत शिक्षिकों के परिवार को लगभग ₹ 8 करोड़ की रिकार्ड मदद
उरई। परिषदीय अध्यापकों द्वारा स्वयं की सहायता के लिए गठित टीचर्स सेल्फ केयर टीम पूरे उत्तर प्रदेश में स्वयं सहायता हेतु कार्य कर रही है। जिसके तहत पूरे प्रदेश में टीम के किसी भी वैधानिक सदस्य की मृत्यु हो जाने पर प्रदेश भर से सदस्य दिवंगत के नौमिनी के बैंक खाते में धनराशि ₹100 भेजते हैं और देखते ही देखते मुसीबत की घड़ी में दिवंगत के परिवार को बिना किसी भागदौड़ के घर बैठे लाखों रुपए की धनराशि का सहयोग हो जाता है।
इसी क्रम में टीचर्स सेल्फ केयर टीम की प्रादेशिक समिति, जिसके संस्थापक विवेकानंद सह संस्थापक सुधेश पांडेय, संजीव रजक और श्री महेंद्र वर्मा के निर्देश पर जिला जालौन की टीचर्स सेल्फ केयर टीम ने विकास खण्ड नदीगांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय खुटैला में कार्यरत रहे अध्यापक स्व. ग्याप्रसाद अहिरवार निवासी नया शान्ति नगर उरई के घर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया। स्व. श्री गया प्रसाद अहिरवार अपने पीछे पत्नी तथा तीन पुत्रों को छोड़ गए हैं। जिला समिति के सदस्यों ने उनकी पत्नी और पुत्र से मिलकर उन्हें सांत्वना देते हुए कहा कि स्व. ग्याप्रसाद अहिरवार जी TSCT के वैधानिक सदस्य थे। अतः हमारी टीम अपनी नियमावली के अनुसार आपकी आर्थिक मदद करेगी। गौरतलब है कि टीचर्स सेल्फ केयर टीम की इस व्यवस्था से जनपद जालौन में अब तक दो दिवंगत अध्यापकों के परिवारों को सहायता प्राप्त हो चुकी है। पहली सहायता स्व. विनोद कुमार चंसौलिया प्राथमिक विद्यालय चांदनी विकास खण्ड कोंच के परिवार को ₹ 14 लाख की तथा दूसरी स्व. रामकिशोर वर्मा उच्च प्राथमिक विद्यालय गढ़ा विकास खण्ड कदौरा के परिवार को ₹ 16 लाख प्राप्त हो चुकी है। जिला जालौन टीचर्स सेल्फ केयर टीम से शशि भूषण मिश्रा, गोविंद सिंह, उदय करन राजपूत, सौरभ निरंजन तथा राज कुमार शर्मा आदि शोकाकुल परिवार से मिले। टीम TSCT स्व. गया प्रसाद अहिरवार के परिवार के लिए सोमवार से शुरू हो रहे सहयोग के लिए जनपद के समस्त शिक्षिकों से अपील करती है कि अधिक से अधिक साथी शिक्षक सहयोग करें।