स्वाट टीम के दरोगा पर दुष्कर्म के मामले में रिपोर्ट दर्ज

बुलंदशहर। जिले की स्वाट टीम में तैनात एक दरोगा पर दुष्कर्म का आरोप लगा है। आरोप है कि गाजियाबाद की महिला को प्रेमजाल में फंसा कर आरोपी दरोगा धीरज राठी ने कई माह तक उसका यौन शोषण किया और शारीरिक संबंध बनाए। महिला के गर्भवती होने पर गर्भपात करा दिया गया। बाद में आरोपी दरोगा ने महिला से शादी करने से इनकार कर दिया। महिला के आपत्ति जताने पर उससे अभद्रता भी की गई। बीते दिन पीड़िता महिला ने एसएसपी के समक्ष पेश होकर पूरे मामले की जानकारी दी। एसएसपी ने देहात पुलिस को मामले में रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए। एसएसपी संतोष कुमार सिंह द्वारा मामले की जांच सीओ स्याना अलका सिंह को सौंपी गई है।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126