स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की मानवता और संवेदनशीलता स्वयं देख ले सरकार

संवेदनाहीन सफाई कर्मी अस्पताल से चादर में लपेटकर ले गए लावारिस महिला की लाश
प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। न स्ट्रेचर है और न ही शव वाहन। लाश चादर में लिपटी है और अस्पताल के कर्मचारी उसे ऐसे ले जा रहे हैं कि जैसे वो कोई सामान हो। वार्ड से मोर्चरी तक ऐसे ही महिला के एक शव को ले जाया गया। डॉक्टरों से लेकर जिम्मेदारों तक की नजर पड़ी। पर सबने मुंह फेर लिया। लोगों के मन में एक ही सवाल उठ रहा था कि आखिर अस्पताल में स्ट्रेचर होने के बाद भी महिला के शव को इस चादर में लपेट कर ले जाने क्या मतलब? बुधवार को जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में एक 60 साल की अज्ञात महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद उसकी लाश को बिना स्ट्रेचर पर रखे ही अस्पताल के कर्मचारी बेड की चादर सहित जमीन पर लगभग घसीटते हुए मोर्चरी तक लेकर गए। इस दौरान कई जगहों पर लाश ईट-पत्थर की वजह से चादर में ही फंसती रही। इस दौरान अस्पताल में मौजूद स्टाफ यह सब देखकर भी अनदेखा करता रहा।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126