स्व. स्वतंत्रता सेनानी रामपाल मौर्य की स्मृति में वृक्षारोपण 15 अगस्त को

स्वतंत्रता सेनानी की धर्म पत्नी सरस्वती देवी के कर कमलों से होगा वृक्षारोपण
उरई (जालौन)। स्वतंत्रता संग्राम सैनानी स्व. रामपाल मौर्य की याद में इंकलाबी नव जवान सभा जालौन एवं स्वर्गीय स्वतंत्रता सैनानी की धर्म पत्नी श्रीमती सरस्वती देवी के कर कमलों द्वारा पर्यावरण प्रदूषण को बचाये जाने एवं भारत निर्माण के लिए अग्रणी रहने वाले स्वर्गीय स्वतंत्रता सेनानी रामपाल मौर्य की याद में शहर के रामकुंड मैदान के पीछे स्थित हरित पट्टी में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्वर्गीय स्वतंत्रता सेनानी की धर्म पत्नी सरस्वती देवी के करकमलों से फलदार वृक्षों का रोपण किया जायेगा। उक्त बात की जानकारी स्वर्गीय स्वतंत्रता सेनानी के पुत्र मुकेश मौर्य ने दी है उन्होंने बताया कि इस मौके पर इंकलाबी नव जवान सभा जनपद जालौन के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ ही गणमान्य लोग भी मौजूद रहेगें। उन्होंने बताया कि वृक्षारोपण करने के लिए प्रशासन व नगर पालिका परिषद उरई से भी स्वीकृति प्राप्त कर ली गयी है।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126