कुशीनगर: जिले में सोमवार की सुबह तरयासुजान थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या करने वाले बदमाश को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला. बदमाश को ग्रामीणों द्वारा पकड़े जाने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच चुकी थी लेकिन भीड़ के आगे पुलिस बेबस नजर आई. घटना की सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच चुके हैं.
जानकारी के अनुसार तरयासुजान थाना क्षेत्र के रामपुर बंगरा में सोमवार सुबह सुधीर उर्फ गुड्डू पुत्र मोहर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. वारदात के बाद गांव वालों ने आरोपी की घेराबंदी कर ली. घेराबंदी के बीच एक अपराधी असलहा लहराते हुए घर की छत पर चढ़ गया लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया. पकड़ने के बाद गांव वालों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी. सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई लेकिन भीड़ के कब्जे से आरोपियों को छुड़ाने में असफल रही. ग्रामीणों ने आरोपियों को पुलिस के सामने ही पीट-पीटकर मार डाला. इस पूरे वाकये के दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही.
गौरतलब है कि रविवार रात भी इसी थाना क्षेत्र के बेदूपार गांव में किसी विवाद को लेकर दबंगों द्वारा किए गए कई राउण्ड फायर में एक व्यक्ति दो गोली लगने के कारण गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. इस दौरान तीन अन्य लोग भी घायल हो गए थे, जिन्हें मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में भर्ती कराया गया.
सूचना पर पुलिस फोर्स के साथ एसपी विनोद कुमार मिश्रा मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने गुड्डू और गोली मारने के आरोपी, दोनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है.
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.