हनकदार एसडीएम गुलाब सिंह ने दिया अल्टीमेटम

नियम कानूनों का होगा सख्ती से पालन अन्यथा कठोर कार्यवाही
उरई(जालौन)। नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टर गैर पंजीकृत पैथोलॉजी समेत जुआ अवैध शराब के कारोबारी अपनी दुकान बंद कर दें। वरना कार्यवाही के लिए तैयार हो जाये।
उपजिलाधिकारी जालौन गुलाब सिंह ने जानकारी देते हुये बताया नगर क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टर अपनी दुकान बंद करें चाहे जानवर वाले डॉक्टर हो या इंसान वाले। तो वहीं उन्होंने कहा पैथोलॉजी नियमानुसार चलाये गैरकानूनी ढंग से न चलाये। नगर में मटर प्लांटों पर नाबालिग बच्चों से काम न कराये चाहे होटल हो या दुकानदार नाबालिक बच्चों से कार्य न कराये। तो वही नगर क्षेत्र में गैरकानूनी अवैध, शराब, गांजा चरस स्मैक समेत अवैध धंधा करने वाले अपनी दुकान बंद कर दें अन्यथा की स्थिति में पकड़े जाने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। इसी के साथ उन्होंने बताया कि नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सिकरी राजा समेत सभी लोग सरकारी हैंडपंपों में समर सेविल न डालें साथ नगर के दुकानदार लॉकडाउन का पालन करते हुए दुकानों को न खोलें। सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइन का पालन करें। एसडीएम जालौन ने कहा कि यदि चेतावनी के बाद भी लोगों द्वारा नियम व कानूनों का पालन नहीं किया गया तो पकड़े जाने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126