उरई (जालौन)। ग्रामीण खेलों के बढ़ावा देने और युवाओं में देश भक्ति की भावना को मजबूत करने के लिए हरौली ररुआश्वर महादेव रविन्द्र सिंह व उनकी कमठी द्वारा कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। दंगल का शुभारंभ के दौरान उन्होंने कहा कि दंगल हरियाणा के पहलवानों का गौरव होते हैं। इसमें कुश्ती व कबड्डी खेलने वाले युवाओं में नई ऊर्जा का संचार होता है। उन्होंने कहा कि खेलों में हरियाणा की बेटियां भी कम नही हैं। गत दिनों रीयो ओलंपिक गेम मे मेडल जीत कर हमारा गौरव बढ़ाया है। ग्रामीण क्षेत्र में खेलों को बढ़ावा देने का मुख्य कारण युवाओं में देश भक्ति की भावना को मजबूत करना है। करीब पांच घंटे तक पहलवानों के करतब देखकर जमकर लुफ्त उठाया गया दंगल प्रतियोगिता में का संचालन संदीप पहलवान ने किया तो वहीं मुख्य अतिथि के दौरान में सिरकत करने वाले शिव कुमार सिंह सेंगर ने उच्च पुरुस्कार के तोर पन्द्रह हजार की राशि की घोषणा की व सभी विजयी पहलवानों को इनामी पुरुस्कार दिया गया इस अवसर पर रविन्द्र सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य , शिवकुमार सिंह सेंगर बरीकपुरा चिंतामन दोहरे व्लाक प्रमुख , राज किशोर गुप्ता , अनुराग प्रताप सिंह , अमित बादल , सिपुल्ले , विकास सिंह , योगेन्द्र सिंह , महेश सिंह मनोजशिवहरे नीरज तिवारी प्रधान प्रतिनिधि गोपलपुरा अन्य लोग मौजूद रहे ।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.