हर्षोल्लास से मनाया प्रधानमंत्री का जन्मदिन

गुरुवार को गांधी मार्केट स्थित जिला कार्यालय पर एकत्र हुए पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष रामेंद्र सिंह बना जी ने कहा कि वर्षों बाद देश को नरेंद्र मोदी के रूप में एक ईमानदार प्रधानमंत्री मिला है। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से तरक्की कर रहा है। दुनिया भर में भारतवासियों को सम्मान की निगाह से देखा जा रहा है और यह सब प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों से ही संभव हो सका। पार्टी कोषाध्यक्ष हरिकिशोर गुप्ता रिप्पू ने अपने संबोधन में गुणगान करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आधुनिक भारत के निर्माता हैं। उन्होंने भगवान विश्वकर्मा की तरह ही भारत का सबल समृद्ध सृजन किया है। इस दौरान रामजी राजावत, नीरज दुबे, मनोज पालीवाल, लकी त्रिपाठी, वीरप्रताप, सोनू चौहान, नागेंद्र सेंगर, अग्निवेश चतुर्वेदी, विवेक कुशवाहा, शक्ति गहोई, अरुण गुप्ता, गिरीश चतुर्वेदी सहित और भी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126