हाइवे पर ट्रक लूटने की सूचना पर पहुंचे एसआई को एंबुलेंस ने मारी टक्कर, गंभीर हालत में झांसी रेफर

पवन याज्ञिक+संजय गोस्वामी

उरई: एट थाने के सब इंस्पेक्टर को सड़क पार करते समय एंबुलेंस ने टक्कर मार दी। थाना अध्यक्ष ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उन्हें गंभीर हालत में झांसी रेफर कर दिया गया।

थाना क्षेत्र में सोमवार रात हाइवे पर ट्रक लूट की सूचना पर बदमाशों को पकड़ने के लिए हाइवे पर गए थे। इस दौरान सड़क पार करते समय एंबुलेंस ने सब इंस्पेक्टर अभिलाक सिंह को टक्कर मार दी। इससे वह सड़क पर गिर कर लहूलुहान हो गए। मौके पर मौजूद एट थाना अध्यक्ष ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से गंभीर हालत में झांसी रेफर कर दिया गया है।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126