हाईटेंशन लाइन टूट कर खेत मे गिरी, चार गायों की तडप-तडप कर करंट से मौत

जिले मे रोज हो रही है करंट से गायों की मौत
उरई(जालौन): जनपद के कोटरा थाना क्षेत्र के ग्राम ऐधा पुर के बीच खेतो मे चर रही गायों की बिजली के तार के करंट की चपेट मे आने से 4 गायो की मौत हो गई है। जिससे किसानों व ग्रामीणों मे भारी आक्रोश व्याप्त है।
कोटरा थाना क्षेत्र के ग्राम ऐधा पुर के बीच से बिजली की 11000 हजार की लाइन है। बिजली के तार अत्यंत ढीले होने के कारण नीचे की ओर लटक रहे है। जिसकी कई बार उच्चाधिकारियों से की शिकायत भी की गयी थी कि कहीं कोई बडा हादसा न हो जाए। लेकिन बिजली विभाग के ढुल मुल रवैये के कारण आज गांव के किसानों को इसका खामियाजा भुगतना पडा। जिससे गांव के ही किसानो की 4 गाय हाईटेंशन लाइन की चपेट मे आ गयी। जिससे उनकी मौके पर ही तडप-तडप पर दर्दनाक मौत हो गयी। इससे किसान नन्द किशोर राजपूत व जयहिंद वर्मा को काफी नुकसान हुआ है। इसके चलते ग्रामीणों का बिजली विभाग के खिलाफ भारी आक्रोश व्याप्त है।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126