औरैया: में पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है। हादसे में मृत युवक के शव को पुलिस ने जीप में पीछे डाल दिया फिर उसके ऊपर सिपाही बैठ गया। पुलिन ने न तो शव का पंचनामा भरने की जरूरत समझी और न ही उसे कवर किया। इतना ही नहीं परिवार वालों को सूचना भी नहीं दी। पुलिस शव लेकर जिला अस्पताल की जगह पोस्टमार्टम हाउस ले गई। मामले से आक्रोशित परिजनों ने भगत सिंह चौराहे पर शव रखकर जाम लगाया। मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को समझाने और जाम खुलवाने का प्रयास करती रही।
हादसे में हो गई थी मौत दरअसल, बिधूना रामगढ़ मार्ग पर बस आगरा पुल के पास एक साइकिल को टक्कर मार कर भाग रही कार का तीन लोगों ने बाइक से पीछा करना शुरू किया। तेज गति से भाग रही कार का पीछा करते समय दूसरी कार की चपेट में आने से बाइक का एक्सीडेंट हो गया। घटना में बाइक सवार सौरव सिंह उर्फ मुन्नू का मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य सवार घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची बिधूना कोतवाली से एसआई राजेश सिंह चौहान मौके पर पहुंचे।
सोने की चेन और अंगूठी गायब परिजनों के मुताबिक, राजेश सिंह ने शव को बिना पंचनामा भरे पोस्टमार्टम के लिए ले गए। उन्होंने शव को कपड़ से ढका भी नहीं और उसकी सूचना भी नहीं दी। आरोप है कि मृतक के पास से सोने की चेन और 2 रिंग भी गायब है। साथ ही जेब के रुपए भी नहीं मिले। वहीं, सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ यादव ने बताया कि तहरीर मिलने व जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.