हार्वेस्टर से टकराकर खाई में पलटी बस, सात यात्री घायल

झांसी: जिले में शनिवार की सुबह एक बस हाईवे पर खड़े हार्वेस्टर से टकरा गई. बस में लगभग 70 यात्री सवार थे. जिसमें सात यात्री घायल हो गए. घायल यात्रियों को इलाज के लिए मोठ के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया.
पूंछ थाना क्षेत्र के झांसी-कानपुर हाईवे पर अमरोख गांव के पास तेज गति से गुजर रही शताब्दी बस हाईवे पर खड़े हार्वेस्टर से टकरा कर खाई में पलट गई. सूचना मिलने पर पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बस का कांच तोड़कर सवारियों को बाहर निकाला. इस घटना में बस में सवार सात यात्री जख्मी हो गए. सभी घायलों को पुलिस ने को इलाज के लिए मोठ के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया. शताब्दी बस में लगभग 70 लोग सवार थे. ये सभी इलाहाबाद से गुजरात के सूरत जा रहे थे. बस में सवार सभी यात्री श्रमिक बताए जा रहे हैं.
हेड कांस्टेबल गंगा प्रसाद ने बताया कि फोन पर मिली सूचना के आधार पर पीआरबी मौके पर पहुंची. घायलों को बस से बाहर निकाला गया. एम्बुलेंस की मदद से घायलों को सीएचसी मोठ भिजवाया गया. पूंछ थाना प्रभारी को घटना की सूचना दी गई है.
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126