भले ही साल 2022 चुनाव को लेकर कांग्रेस के महासचिव राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी गले में माला पहनकर और भगवा वस्त्र ओढ़कर इन दिनों मंदिर-मंदिर घूम रहे हों. लेकिन असल हकीकत में कांग्रेस नेताओं का हिंदू विरोधी चरित्र और उनकी मानसिकता सामने आ ही जाती है. एक ओर वाराणसी की रैली में नवरात्र के मौके पर प्रियंका गांधी ने जय माता दी के नारे से भाषण की शुरुआत की है, तो वहीं उन्हीं के पार्टी के एक नेता सलमान खुर्शीद और राशिद अल्वी ने हिंदू धर्म को बोको हराम और आईएसआईएस जैसे आतंकवादी संगठन की तरह बताया है. ऐसे में स्पष्ट हो जाता है कि कांग्रेस जैसे राजनीतिक दलों का कथित सेक्युलरिज्म वोट अपनाने का सिर्फ एक हथकंड़ा है.
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126