हड़ताल के छठवें दिन गल्ला ब्यापारियों ने सदर विधायक को सौपा ज्ञापन

विधायक ने ब्यापारियों को समस्या हल करवाने का दिलाया भरोसा
उरई (जालौन)। आज प्रदेशीय आवाहन पर छठवें दिन उरई गल्ला ब्यापार सेवा समिति उरई के अध्यक्ष प्रदीप माहेश्वरी की अध्यक्षता में मण्डी गेट के बगल में सरकार द्वारा शासन की मण्डी शुल्क को एक समान की मांग को लेकर गल्ला मण्डी बंद कर धरना प्रर्दशन किया। आज आंदोलन के अंतिम दिन गल्ला ब्यापार सेवा समिति के अध्यक्ष प्रदीप माहेश्वरी ने ब्यापारी भाईयों के साथ मिलकर राज्यपाल को सम्बोधित आठ सूत्रीय ज्ञापन सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा को भेंट किया।
धरना सभा को सम्बोधित करते हुए संगठन के अध्यक्ष प्रदीप माहेश्वरी ने कहा कि भारत सरकार ने कृषकों को उचित मूल्य दिलाने हेतु मण्डी शुल्क की छूट दी है जिससे कृषि उत्पादन में किसी भी तरह का मण्डी शुल्क नहीं लगेगा परन्तु प्रदेश सरकार ने मण्डी परिषद ने इस छूट से अलग रखा है।जिसके कारण गल्ला ब्यापारियों को कई प्रकार की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की इस दोहरी नीति के कारण भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा, बाहर किसी भी तरह की कोई गारंटी नहीं लाइसेंस नहीं होगा तथा वर्तमान भीतर बाहर भावों में अंतर से मण्डियों में माल आना बंद हो जायेगा। उन्होंने कहा कि जब मण्डियों में माल नहीं आयेगा तो बोली नहीं लगेगी तो भाव का पता नहीं चलेगा और किसान ठगा जायेगा साथ ही मण्डियों में कार्यरत कर्मचारी,मजदूर बेरोजगार हो जायेगा। उन्होंने कहा कि अभी एक-एक मण्डी में 100 लोग बोली बोलते है बाहर इस तरह की कोई ब्यवस्था नहीं होगी। ज्ञापन के माध्यम से ब्यापारियों ने शासन से मांग की है इस दोहरी नीति को खत्म किया जाये जिससे ब्यापारियों को राहत मिल सके। धरना प्रर्दशन में प्रमुख रूप से छोटे इटौदिया, केदार भारद्धाज, अरविंद पटैरिया, उदय सिंह टिमरो, रविन्द्र करमेर, राजू चिल्ली, मनोज गुप्ता, राकेश बडेरा, संतोष गुप्ता, देवेंद्र बीजापुर, अनूप लोखटिया सहित दर्जनों ब्यापारी मौजूद रहे। इससे पहले सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने ज्ञापन लेकर आंदोलित ब्यापारियों को भरोसा दिलाया कि वह ब्यापारियों की समस्याओं को राज्यपाल और मुख्यमंत्री से मिलकर हल करवायेंगे जिससे ब्यापारियों का हित हो सके।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126