13 किलो गांजे के साथ दो युवक गिरफ्तार

झांसी: मऊरानीपुर थाना पुलिस ने दो युवकों को 13 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है. खदियन चौराहे के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो बाइक सवार युवकों को रोकने की कोशिश की तो वो वहां से भागने की कोशिश करने लगे.

पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से 13 किलो गांजा बरामद किया. दोनों युवक टीकमगढ़ से मऊरानीपुर की ओर जा रहे थे. पकड़े गए युवकों की पहचान मऊरानीपुर के रहने वाले भूपेंद्र सोनकिया और अंकित तिवारी के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है.

एसपी देहात राहुल मिठास के मुताबिक थाना मऊरानीपुर क्षेत्र में खदियन चौराहे के पास पुलिस की टीम वाहन चेकिंग कर रही थी. इस दौरान टीकमगढ़ की तरफ से एक बाइक आती दिखाई पड़ी जिस पर दो युवक सवार थे. जब उन्होंने देखा चेकिंग की जा रही है तो उन्होंने भागने कि कोशिश की. उन्हें पकड़कर तलाशी लेने पर उनके पास से13 किलो गांजा बरामद किया गया.

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126