14 जुलाई से दोनों साइड की खुलेंगी दुकानें-डीएम

सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगी सीमा
व्यापारियों की पहल पर लिया गया निणर्य
सभी वर्गों में प्रसन्नता
उरई (जालौन)। उद्योग व्यापार मण्डल के व्यापारियों की पहल पर जिलाधिकारी डा. मन्नान अख्तर ने मंगलवार 14 जुलाई से शहर मार्केट दोनों साइड खोलने का आदेश पारित कर दिया है। जिसकी समय सीमा सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक की होगी। मंगलवार की साप्ताहिक बंदी को निरस्त कर अब केवल शनिवार और रविवार पूरी तरह से लाकडाउन रहेगा इस दौरान कोई भी प्रतिष्ठान नहीं खुलेगा और न ही कोई व्यक्ति सड़कों पर घूमता हुआ नजर आयेगा। लाकडाउन के दौरान केवल आपातकाल सेवाएं ही चालू रहेगी। जिलाधिकारी से मिलने गये उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश उपाध्यक्ष डा. दिलीप सेठ, जिलाध्यक्ष तरुण तिवारी, साजिद खान, रामप्रकाश, सरदार हरदीप सिंह, मोहित लालवानी, बृजकिशोर गुप्ता, सुनील टिकरिया, अब्दुल हक मंसूरी, पंकज अग्रवाल, माता प्रसाद, बबलू, संदीप राठौर आदि ने बताया कि प्रशासन ने आश्वासन दिया कि सप्ताह में पांच दिन दोनों साइड का मार्केट खुलेगा जो सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक ही खुल सकेगा साथ ही शनिवार और रविवार को पूरी तरह से लाकडाउन रहेगा।