14 नवम्बर से 24 तक निकाली जायेगी महंगाई हटाओं प्रतिज्ञा पद यात्रा-बृजलाल खाबरी

दर्जनों लोगों ने ली कांग्रेस की सदस्यता

उरई (जालौन)। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय अजनारी रोड़ रामनगर में कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपांशु समाधिया की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी। जिसका संचालन शहर अध्यक्ष रेहान सिददीकी ने किया।
बैठक मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद एवं कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव बृजलाल खाबरी मौजूद रहे।
बैठक को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव बृजलाल खाबरी ने बताया कि कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी के निर्देश एवं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के आवाहन पर 14 नवम्बर से 24 तक महंगाई हटाओं प्रतिज्ञा यात्रा निकाली जायेगी जिसके माध्यम से गांव-गांव एवं जगह-जगह पर नुक्कड़ सभाओं का आयोजन कर भाजपा सरकार पोल जनता के समक्ष खोली जायेगी। उन्होंने बताया कि महोवा में कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी विशाल रैली को सम्बोधित करेंगे जिसमें अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की कांग्रेसजनों से अपील की। बैठक में मौजूद कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपांशु समाधिया ने कहा कि महंगाई हटाओं प्रतिज्ञा पदयात्रा जनपद के हर गांवों और कस्बे में निकाली जायेगी जिसके लिए टीमों का गठन किया जायेगा साथ ही प्रियंका गांधी महोवा रैली हजारों की संख्या में जनपद से कार्यकर्ता शामिल होगें। बैठक में प्रमुख रूप से राजेश मिश्रा, सिद्धार्थ दिवौलिया, संतोष ठाकुर, फैजानुल हक, पूर्व प्रधानाचार्य डा. नत्थू सिंह सेंगर, राजकुमार पिपरिया, कुलदीप मिश्रा वरिष्ठ पत्रकार, गुलाब खां, मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी, करन सिंह श्रीवास, इं. संतराम वर्मा, मैराज सिददीकी एडवोकेट, अमित पाण्डेय आटा, नारायण सिंह कोंच, राममनोहर, रामकुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे। बैठक के दौरान डा. प्रियंक शर्मा के नेतृत्व में कुलदीप मिश्रा,डॉ शिवकुमार विश्वकर्मा,दीपक वर्मा, आशीष विश्वकर्मा, शिवम दुहॉलिया, राघवेंद्र सिंह सेंगर,बसंत गुप्ता,अनूप विश्वकर्मा,अंशु कुशवाहा, राहुल विश्वकर्मा, राहुल कुशवाहा, अमित,देवेंद्र,रामेंद्र कुशवाहा, अनिल प्रभाकर,प्रवीण कुलश्रेष्ठ, नीरज विश्वकर्मा,राजू,विक्रांत वर्मा,नीरज कुशवाहा,मदन मुरारी आदि ने कांग्रेस की विधिवत सदस्यता ग्रहण की इस मौके पर पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों का राष्ट्रीय सचिव बृजलाल खाबरी एवं जिलाध्यक्ष काग्रेंस दीपांशु समाधिया ने सभी का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126