गाजियाबाद में अभी तक 1600 वाहन जब्त

अमर भारती : गाजियाबाद पुलिस ने मार्च में कोरोना वायरस के चलते लागू किए गये प्रतिबंधों के बाद से लॉकडाउन मानकों का उल्लंघन करने के आरोप में अभी तक 1600 वाहनों को जब्त किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने पीटीआई भाषा को बताया कि सड़कों पर 126 अवरोध बनाये गये और एक लाख से अधिक वाहनों की जांच की गयी। इस दौरान 1,648 वाहनों को जब्त किया गया और 45,910 वाहनों के मालिकों पर कुल 11 लाख रूपये से अधिक का जुर्माना लगाया गया।