2 साल की बेटी के साथ मां का शव फंदे पर लटकता मिला

बांदा: चिल्ला थाना कस्बे में एक महिला और उसकी दो साल की बच्ची के शव पंखे से लटकते मिले. परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका के पति का कहना है कि टीबी से पीड़ित होने की वजह से पत्नी ने बच्ची की हत्या कर खुद आत्महत्या कर ली. वहीं पुलिस का कहना है कि मृतका ने घरेलू कलह के चलते आत्महत्या की है.

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चिल्ला थाना कस्बे में एक महिला और उसकी बच्ची का शव पंखे से लटकता मिला था. मृतका के पति ने पुलिस को मामले की सूचना दी थी. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मृतका के पति शिवदास कुमार निषाद का कहना है कि रजनी बीते काफी समय से टीवी से जूझ रही है. आज मैं एक कार्यक्रम में शामिल होने गया था. जब वापस आया तो देखा कि रजनी और बेटी शालिनी पंखे से लटके हैं. इसके बाद मैंने पड़ोसियों और पुलिस को मामले की जानकारी दी.

शिवदास ने रजनी से की थी दूसरी शादी
शिवदास ने रजनी से 9 साल पहले शादी की थी. शिवदास की यह दूसरी शादी है. शिवदास की पहली शादी 15 साल पहले हुई थी. पहली शादी से शिवदास को 2 बेटे और 2 बेटियां हैं. हालांकि पहली शादी की बात पता होने के बावजूद रजनी ने शिवदास से शादी की थी. पुलिस के मुताबिक, इसी बात को लेकर अक्सर पति-पत्नी में विवाद होता था. इसी बात से परेशान होकर रजनी ने अपनी बच्ची सहित जान दे दी.

अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप चौहान ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी.

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126