21 से 26 सितंबर तक बंद रहेगी मंडिया-प्रदीप माहेश्वरी

व्यापारियों का शोषण बंद न हुआ तो भाजपा को चुनाव में सबक सिखायेंगे

उरई(जालौन): केंद्र एवं प्रदेश सरकार ने अगर व्यापारियों का शोषण बंद न किया तो व्यापारी आगामी चुनाव में भाजपा के खिलाफ वोट करेगा। उक्त बात उरई गल्ला व्यापार सेवा समिति के अध्यक्ष प्रदीप माहेश्वरी ने मण्डी स्थित कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता दौरान कही।
उन्होंने कहा कि केंद्र एवं सरकार की व्यापारी विरोधी नीतियों के खिलाफ व्यापारियों के नेता श्याम बिहारी मिश्रा के आवाहन पर 21 सितम्बर से 26 सितंबर तक प्रदेश की समस्त मण्डियां बंद रहेगी उनका समर्थन करते हुए उरई की भी गल्ला मण्डी बंद रखने का निणर्य लिया गया है। उन्होंने कहा कि एक देश एक कानून के तहत मण्डियों के बाहर मण्डी शुल्क में छूट दी गयी है और मण्डियों के अंदर 2,1,2 प्रतिशत मण्डी शुल्क लिया जायेगा यह कैसा कानून हैं। उन्होंने कहा कि मण्डियां किसानों के हितों के लिए बनाई गयी थी न कि सरकार की कमाई का जरिया। अगर मण्डियों के अंदर शुल्क लिया जाता है तो बाहर भी लगना चाहिए अगर छूट है तो दोनों जगह समान होना चाहिए। श्री माहेश्वरी ने कहा कि भारत में 78 प्रतिशत कृषक है जबकि अमेरिका में 12 प्रतिशत है हिन्दुस्तान में किसानों के पास 2 से 5 एकड़ जमीन होती है जबकि अमेरिका में 1000 एकड़ से 9000 एकड़ तक कृषि भूमि होती है।भारत में एक ट्रैक्टर में 5 से 10 किसान अपनी उपज लाता है जबकि अमेरिका में खेतों के पास तक रेलवे लाइन होती है। उन्होंने बताया कि भारत में जरूरत के हिसाब से 01 बोरे से लेकर 20 बोरे तक माल लाता है जो कि बाहर अगर खरीद होती है तो उसको या तो दुत्कारा जायेगा अथवा कम कीमत दी जायेगी। उन्होंने बताया कि मण्डियां समाप्त होने पर नीलामी बंद हो जायेगी तथा अपनी-अपनी मर्जी का भाव रहेगा जिससे किसानों को भाव का पता तक नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि मण्डी के अंदर 50 से 100 व्यापारी सामूहिक वोली लगाते है जिनमें स्पर्धा होती है तथा बाहर भाव का कोई धनी धोरी नहीं होगा। उन्होंने कहा कि सरकार की इस नीति से प्रदेश का करोड़ों व्यापारी और मजदूर तबाही की कगार पर पहुंच जायेगा। उन्होंने कहा कि सरकार किसान हितेषी है तो सरकारी एजेंसियों से न कराकर मंडियों से सरकारी डेट पर कृषि उपज की खरीद कराई जाय अगर बड़ी-बड़ी कंपनियों द्वारा खरीदारी होने लगेगी तो करोड़ों व्यापारी और मजदूर बर्बाद हो जाएगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर भाजपा सरकार ने ब्यापारियों का शोषण बंद न किया तो आगामी चुनाव में भाजपा को ब्यापारी सबक सिखाने से नहीं चूकेगा। इस मौके पर प्रमुख रूप से अरविंद पटैरिया, बासीराम यादव,महावीर गुप्ता, शिवराम ममना, देवेन्द्र बीजापुर,बृजेश गुप्ता, अनूप लोखटिया, देवीदीन लम्बरदार, मनोज कालपी, उमाशंकर पाठक, केदार भारद्वाज, उदय सिंह टिमरो, छोटे इटोदिया, रविन्द्र करमेर,सतीश कैथवां आदि व्यापारी मौजूद रहे।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126