24 घंटे के अंदर यूपी के तीन अलग-अलग जिलों में नाबालिग से गैंगरेप की घटना, 5 आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में तीन अलग-अलग जिलों से गैंगरेप की घटना ने प्रशासन की चिंता को बढ़ा दिया है. 24 घंटों के अंदर अलग-अलग जगहों से तीन नाबा​लिग बच्चियों के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. जिसमें संबंधित जिला पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. सहारनपुर SP सिटी ने बताया, “मामला दर्ज किया गया है, मेडिकल कराया जा रहा है। जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई होगी. वहीं तीनों मामलों में अभी तक कुल 5 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है जिसमें तीन नाबालिग शामिल हैं.

सीतापुर में नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप
यूपी के तीन जिलों से आ रही गैंगरेप की घटना में पहली सीतापुर से है. जहां के एक गांव में नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप किया गया. सीतापुर एएसपी राजीव दिक्षित के अनुसार, इस मामले में तीन आरोपियों को पकड़ा गया है और पूछताछ के बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.तीनों ही आरोपी नाबालिग हैं.जिन्होंने शनिवार की देर रात बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. मामले में जांच अभी जारी है.
गोरखपुर में नाबालिग के साथ गैंगरेप

वहीं एक और गैंगरेप का मामला यूपी के गोरखपुर से सामने आया है. जहां के गोला क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ दरिंदों ने गैंगरेप किया. गोरखपुर के एसएसपी ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है. जिसके बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. दोनो पर पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है.

सहारनपुर के सदर बाज़ार थाना क्षेत्र में 4 लोगों ने ब्लैकमेल कर नाबा​लिग छात्रा का गैंगरेप किया

हैवानियत की शर्मशार करने वाली एक घटना सहारनपुर के सदर बाज़ार थाना क्षेत्र से भी सामने आया है जहां कथित तौर पर​ 4 लोगों ने ब्लैकमेल कर नाबा​लिग छात्रा का गैंगरेप किया है. सहारनपुर के सिटी SP विनित भटनागर ने समाचार एजेंसी ANI को बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. पीडिता का मेडिकल कराया जा रहा है. जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई होगी.

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126