बिहार में 362 मेडिकल ऑफिसर अस्पताल से नदारद, विभाग ने मांगा जवाब

देश में कोरोना संक्रमण एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगा है। इसका इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि बीते चौबीस घंटे में 3900 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 50 हजार के करीब पहुंच गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कुल मरीजों की संख्या 49,391 पहुंच गई है। इसमें से 33,514 एक्टिव केस हैं, वहीं 1694 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। वहीं 14,182 मरीज ठीक हो चुके हैं। कोरोना के खतरे को देखते हुए देश में दूसरी बार लॉकडाउन अवधि को बढ़ाया गया है। इसे 17 मई तक कर दिया गया है।