5 साल की मासूम संग दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

मैनपुरी: जिले के थाना बिछवां क्षेत्र स्थित एक गांव में रिश्ते को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर 5 वर्षीय बच्ची के साथ पड़ोस में रिश्ते में चाचा लगने वाले शख्स ने दुष्कर्म को अंजाम दे दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी चाचा को हिरासत में ले लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने बच्ची को डॉक्टरी परीक्षण के लिए महिला चिकित्सालय भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत खतरे से बाहर बताई है. मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने अभियुक्त के खिलाफ कठोर कार्रवाई की बात कही है.
जानें पूरा मामला
घटना यूपी के मैनपुरी जिले के थाना बिछवां क्षेत्र के एक गांव की है, जहां दो दिन पहले झोपड़ी के पास पांच वर्षीय बच्ची खेल रही थी. बच्ची को अकेला पाकर पड़ोस में रहने वाले युवक ने उसे पकड़ लिया और दुष्कर्म को अंजाम दे दिया. इसकी जानकारी उसने रविवार को अपने पिता को बताई. इसके बाद जब पिता शिकायत के लिए आरोपी के घर पहुंचा तो आरोपी विवाद पर उतर आया.
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126