6 शादियों वाले इंस्पेक्टर की जांच:कथित पत्नी बोली- मैं इंस्पेक्टर के सरकारी आवास में दो बच्चों के साथ रहती हूं, उनका तीसरा बच्चा गर्भ में पल रहा

कानपुर: 6 शादी वाले इंस्पेक्टर के मामले में गुरुवार को नया मोड़ आ गया है। इंस्पेक्टर जिस महिला को पहचानने से इनकार कर रहे हैं। ACP की जांच में सामने आया है कि वह इंस्पेक्टर के सरकारी आवास कैंट में उनके साथ कई सालों से रहती है। उसके दो बच्चे हैं। मौजूदा समय में 3 महीने के गर्भ से भी है। महिला ने शादी के साक्ष्य भी जांच अधिकारी एसीपी कर्नलगंज को दिया है।
बच्चों का DNA करा लो साहब…दोनों बच्चे इंस्पेक्टर के ही है
फर्रुखाबाद की रहने वाली मंजू कठेरिया ने ग्वालटोली थाने के एडिश्नल इंस्पेक्टर अरुण कुमार को बीच सड़क 8 नवंबर को चप्पलों से पीटा था। इंस्पेक्टर ने भी महिला के साथ मारपीट की थी और पहचानने से भी इनकार कर दिया था। महिला ने बताया कि 2007 में हिंदू रीति-रिवाज से शादी की थी। इंस्पेक्टर अरुण से उन्हें दो बच्चे भी हैं। मंजू ने ACP से कहा कि अगर पुलिस को कोई शक हो तो दोनों बच्चों की DNA जांच करा ले। इससे साफ हो जाएगा कि दोनों बच्चे इंस्पेक्टर के ही हैं। एसीपी ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो बच्चों की डीएनए जांच भी कराई जाएगी।
FIR दर्ज करके समझौते का दबाव
पुलिस ने मंजू की तहरीर पर सिर्फ NCR और आरोपी इंस्पेक्टर की तहरीर पर मंजू के खिलाफ FIR दर्ज की थी। महिला का आरोप है कि पुलिस आरोपी इंस्पेक्टर अरुण कुमार को बचाने की पूरी कोशिश कर रही है। थानेदार और एसीपी को बताया था कि मैं इनकी पत्नी हूं, इंस्पेक्टर से उनके दो बच्चे भी हैं। मौजूदा समय में वह इंस्पेक्टर के सरकारी आवास में रहती भी हूं। शादी के साक्ष्य भी दिए थे। इसके बाद भी ग्वालटोली थाना प्रभारी केके दीक्षित ने पुलिस मुजहमत, सरकारी कार्य में बाधा, मारपीट और धमकाने समेत गंभीर धाराओं में FIR दर्ज की थी। अब पुलिस FIR के बदले समझौते का दबाव बना रही हैं।
मेरा घर और जमीन सब बिकवा दी
पूछताछ के दौरान जांच अधिकारी एसीपी कर्नलगंज त्रिपुरारी पांडेय से मंजू ने बताया कि दरोगा ने झांसे में लेकर उसकी लाखों की संपत्ति भी बिकवा दी। उसे जमीन का एक भी रुपए नहीं मिला। अब सब कुछ बेचकर वह सिर्फ इंस्पेक्टर के सहारे परिवार का भरण-पोषण कर रही थी। अगर इंस्पेक्टर ने छोड़ा तो वह अपने दो बच्चे और गर्भ में पल रहे इंस्पेक्टर के बच्चों को लेकर कहां जाएगी।
अब रेप की FIR भी नहीं हो सकती है दर्ज
जांच में यह भी सामने आया है कि कई साल पहले भी इंस्पेक्टर ने मंजू से मारपीट करते हुए घर से बेदखल करने का प्रयास किया था। तब मंजू ने इंस्पेक्टर के खिलाफ रेप की FIR दर्ज कराई थी। दंपति में समझौते के बाद रेप के मामले में पुलिस ने फाइनल रिपोर्ट लगाकर खत्म कर दिया था। इसके चलते अब रेप की धारा दोबारा मुकदमे में नहीं बढ़ाई जा सकती है।
पहली पत्नी बोली- मेरे पति को इस महिला ने लूट लिया
वहीं फर्रुखाबाद निवासी पहली पत्नी ने मामले की जांच कर रहे एसीपी कर्नलगंज त्रिपुरारी पांडेय को फोन किया। कहा कि इस महिला ने मेरे पति को फंसाकर शादी की है। इसके बाद मेरे पति को लूट रही है। एसीपी ने बताया कि जल्द ही वह इंस्पेक्टर अरुण की पहली पत्नी और अन्य पत्नियों के बयान दर्ज करने के लिए जल्द ही कानपुर बुलाएंगे। इससे साफ हो सकेगा कि इंस्पेक्टर ने अब तक कितनी शादियां की हैं।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126