7 करोड़ की 14 छिपकलियां…

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में 7 करोड़ की 14 छिपकलियां मिली हैं. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने दुर्लभ प्रजाति की इन छिपकलियों को बरामद किया है. छिपकलियां टेको गेको प्रजाति की हैं. इसे टोके गेको भी कहते हैं. इनकी कीमत करीब सात करोड़ रुपये है. छिपकलियों को उत्तर 24 परगना जिला के भारत-बांग्लादेश सीमा के पास से बरामद किया गया है.
बीएसएफ ने बताया कि मंगलवार की शाम को बीएसएफ की 27वीं बटालियन के जवानों ने सीमा चौकी पारगुमटी अंतर्गत भारत-बांग्लादेश सीमा के पास एक व्यक्ति की संदिग्ध गतिविधि देखी. वह बांग्लादेश से भारतीय सीमा में घुस आया था. बीएसएफ के जवान उसकी ओर बढ़े, तो वह वापस बांग्लादेश की ओर से भाग गया.
इलाके की तलाशी लेने पर बीएसएफ के जवानों को प्लास्टिक का एक पैकेट मिला, जिसमें छिपकलियां रखी हुई थीं. भारत में इन दुर्लभ प्रजाति की छिपकलियों को रखना या इनका व्यापार करना भारतीय वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की अनुसूची 4 के तहत अपराध है. ऐसा करने वाले को तीन से सात वर्ष के कारावास की सजा हो सकती है.