7 महीने तक किशोरी का शारीरिक शोषण, पॉर्न साइट पर डाले विडियो

लखनऊ: सआदतगंज इलाके में एक युवती की मदद से कुछ लोग सात महीने तक 16 साल की किशोरी का शारीरिक शोषण करते रहे। युवती ने किशोरी के अश्लील वीडियो बनाए और सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी देकर उसका शोषण करवाती रही। इस बीच उसने ये वीडियो पॉर्न वेबसाइट पर अपलोड भी कर दिए। हाल ही में पीड़िता के एक रिश्तेदार ने वीडियो देखा, तब मामले का खुलासा हुआ। फिलहाल इस मामले में सआदतगंज पुलिस ने गुपचुप ढंग से युवती और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है और कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, पिछले साल अक्टूबर में पीड़िता की मुलाकात आरोपित युवती से हुई। वह किशोरी को बहाने से मोअज्जमनगर चरही स्थित अपने घर ले गई। आरोप है कि वहां युवती ने नशीला पदार्थ खिलाकर एक लड़के से दुराचार करवाया और उसका वीडियो बना लिया। इसके बाद आरोपित युवती वीडियो वायरल करने की धमकी दी। फिर अक्सर उसे घर बुलाती, जहां अनजान युवक उसका शारीरिक शोषण करते।

सात माह की गर्भवती है किशोरी

मामले का खुलासा होने पर परिजनों ने किशोरी का मेडिकल परीक्षण करवाया तो वह सात माह की गर्भवती मिली। इस पर परिवारीजन उसे लेकर सआदतगंज कोतवाली पहुंचे। इस मामले में पुलिस ने 12 सितंबर को आरोपित युवती सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। डीसीपी पश्चिमी देवेश कुमार पांडेय के मुताबिक, पीड़िता का 164 का बयान करवाया जाएगा।

डीएनए टेस्ट भी होगा
पूरे मामले पर इंस्पेक्टर सआदतगंज महेश पाल से बात की गई तो उन्होंने किशोरी की जिंदगी का हवाला देते हुए कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। एसीपी बाजारखाला अनूप कुमार सिंह ने बताया कि जांच में आरोपित युवती के अलावा चार और लोगों का नाम सामने आए हैं। पीड़ित किशोरी के गर्भ में पले रहे बच्चे के जन्म के बाद उसका डीएनए करवाया जाएगा और आरोपितों से मिलान करवाया जाएगा।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126