70 हजार का बिल आया देख गरीब किसान की हार्ट अटैक से मौत

उरई(जालौन): जनपद जालौन के बिना बिजली जलाए 70 हजार का बिल आया देख गरीब ग्रामीण की हृदय गति रुक जाने से मृत्यु हो गई। थाना रामपुरा अंतर्गत ग्राम हुसेपुरा जागीर निवासी बारेलाल दोहरे उम्र 70 वर्ष पुत्र लक्ष्मन दोहरे बहुत गरीब किसान है,मात्र सवा 2 बीघा अर्थात 90 डिसमिल खेती एवं मेहनत मजदूरी के बल पर गरीबी में उसने किसी तरह अपने तीनों पुत्रों का पालन पोषण कर उनका परिवार बसा कर अपने कर्तव्य से निश्चिंत हो अपने जीवन के चौथेपन की ओर बेफिक्र होकर जा रहा था । घर में कभी बिजली का कनेक्शन भी हुआ था लेकिन बिल का भुगतान न हो पाने के कारण लगभग 20 माह पूर्व उसका कनेक्शन विच्छेद कर दिया गया था। कनेक्शन विच्छेदन के बाद से बारेलाल का बिजली का बिल आना बंद हो गया लेकिन कल गुरुवार की शाम अचानक मीटर रीडर ने उसके घर पर पहुंचकर रुपया 61926 का बिजली बिल थमा दिया जिसे देखकर वह हतप्रभ रह गया और उसे चक्कर आने लगे । अपने बिजली बिल की इतनी मोटी रकम लेकर बारेलाल को लगा कि इसका भुगतान करने के लिए उसे अपनी जमीन अथवा मकान बेचना पड़ेगा इसी उधेड़बुन में पूरी रात बड़बड़ाता रहा और सुबह होते होते अचानक उसकी हृदय गति रुक जाने से मृत्यु हो गई उक्त घटना की सूचना सुबह जैसे ही गांव में फैली ग्रामीणों में विद्युत विभाग के प्रति गहरा आक्रोश दिखाई दे रहा है।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126