स्वजन मौके पर पहुंच गए। उन्होंने वृद्धा की पहचान की। वृद्धा ने सामान्य होने पर स्वजन और पुलिस को अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी तो उनके होश उड़ गए। इंस्पेक्टर जगदीशपुरा प्रवींद्र कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल कराया गया है। आरोपित विकास शर्मा निवासी शिव विहार कालोनी बिचपुरी मार्ग के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपित की उम्र भी करीब 52 साल है। विकास शर्मा काे गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया गया।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126