9 साल की बच्ची से हैवानियत, रेप के बाद हत्या

चोटों के निशानों ने बयां किया हैवानियत का मंजर
प्रदेश के मथुरा में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक 9 साल की बच्ची के साथ रेप करके उसकी हत्या कर दी गई। बच्ची की लाश हत्या के दो दिन बाद जंगली इलाके से बरामद की गई। बच्ची के शरीर पर चोटों के निशान और डैमेज प्राइवेट पार्ट उसके साथ हुई दरिंदगी बयां करने को काफी है। लाश के पास मिली शराब की बोतलें और नमकीन के पैकेट से साफ है कि आरोपी ने पहले शराब पी और उसके बाद बच्ची को दरिंदगी का शिकार बनाया। उसके प्राइवेट पार्ट से खून बहता रहा लेकिन आरोपी की हैवानियत नहीं रुकी। पुलिस ने आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।
मामला जिले के जमुनापार इलाके का है। यहां पर ढेरुआ गांव की एक बच्ची सोमवार की शाम को घर से लापता हो गई थी। बच्ची के घरवालों ने उसे बहुत ढूंढा लेकिन वह नहीं मिली। घरवालों ने सोमवार शाम को ही थाने में बच्ची की गुमशुदगी की एफआईआर दर्ज कराई।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126