10 शहरों में दर्ज हुए कोरोना के 95 प्रतिशत मामले, चार राज्यों में हें देश के आधे मामले
अमर भारती : देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 62,939 पर पहुंच गई है। ऐसे में दो मई और आठ मई के बीच सामने आए 95 प्रतिशत मामले केवल 10 राज्यों से सामने आए हैं। इससे महामारी के बढ़ते प्रसार का पता चलता है। इस समय अवधि के दौरान आधे से ज्यादा मामले चार शहरों- दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद और चेन्नई में दर्ज किए गए हैं।
दो मई से आठ मई के बीच देश में कोरोना के 22,199 मामले दर्ज हुए। जिसमें से 21,002 केवल 10 शहरों से सामने आए थे। इसका मतलब है कि लगभग 95 प्रतिशत मामले इन 10 शहरों में दर्ज किए गए। इनमें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में से भी लगभग 58 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली में मिले।