बताते चलें कि लगातार सवाल उठने के बाद रेलवे ने पिछले दिनों सामान्य ट्रेनों के परिचालन का ऐलान किया था. इससे पहले रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा था, जिसमें यात्रियों से अधिक किराया वसूला जाता था. वहीं रेलवे की इस रवैए पर यात्रियों ने संवारा उठाना शुरू कर दिया, जिसके बाद पिछले दिनों सामान्य ट्रेन शुरू करने का ऐलान किया गया.
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126