कश्मीर में कोविड-19 से एक और मौत

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए 90 वर्षीय बुजुर्ग की मंगलवार को मौत हो गई जिसके बाद केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 से मरने वाले लोगों की संख्या 24 हो गई है।

एक अधिकारी ने बताया कि यह व्यक्ति उच्च रक्तचाप, निमोनिया, बुखार और सांस न लेने की तकलीफ से भी पीड़ित था।

यहां एसकेआईएमएस अस्पताल के एक अधिकारी ने कहा, “90 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति जिसे सोमवार को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अनंतनाग से रेफर किया गया था, उसकी आज सुबह मौत हो गई। वह पिछली (सोमवार) रात कोविड की जांच में संक्रमित पाया गया था।”