BJP MLA ब्रजभूषण ने सीडीओ को दी चेतावनी

24 घंटे में अन्ना जानवरों को गोशाला में डाला जाए
महोबा: जिले के चरखारी विधानसभा से भाजपा विधायक ब्रजभूषण राजपूत के तेवर अधिकारियों के ऊपर एक बार फिर सख्त हैं. अन्ना पशुओं के सड़कों पर घूमने और किसानों की फसलों को चट करने के मामले से खिन्न होकर उन्होंने सीडीओ महोबा को फोन पर धमकी देते हुए 24 घंटे के अंदर अन्ना जानवरों को गोशाला में भेजने को कहा है. सात ही 24 घंटे बाद अन्ना जानवर सड़क पर घूमते दिखाई दिए तो सीडीओ का घेराव कर बंधक बनाने की भी बात कही.
भाजपा विधायक ब्रजभूषण राजपूत एक बार फिर अपने तेवर दिखाते हुए सड़कों पर घूम रहे अन्ना जानवरों को लेकर सीडीओ हीरालाल को फोन पर खरी-खोटी सुनाते नजर आए. इतना ही नहीं विधायक ने सीडीओ हीरा सिंह को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया. उन्होंने 24 घंटे के बाद अन्ना पशु सड़क पर दिखाई दिए तो घेराव कर बंधक बनाए जाने तक की धमकी दे डाली.
भाजपा विधायक ब्रजभूषण राजपूत ने बताया कि प्रत्येक वर्ष दैवीय आपदाओं के कारण यहां का किसान टूटता चला जा रहा है. ऐसे हालत में अन्ना जानवरों की समस्या बहुत बड़ी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गोशालाएं बनाई गईं हैं. एक वर्ष के लिए भूसा का भी भंडारण हो गया, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के कारण गाय सड़क पर घूम रही हैं. इसीलिए सीडीओ को अल्टीमेटम दिया गया है कि 24 घंटे के अंदर जानवर सड़कों पर नहीं दिखने चाहिए. यदि ऐसा नहीं होता है तो संबंधित अधिकारी का घेराव कर उन्हें बंधक बनाया जाएगा.
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126