लॉकडाउन में बॉलीवुड सितारे कर रहे समर वेकेशन को याद
समर सीजन में जहां सभी के मनपसंद सितारे हर साल वैकेशन पर जाते थे। वहीं इस साल कोरोना के कारण तो घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है। हालाकिं कई ऐसे सितारे हैं जो घर में बैठकर वैकेशन के दिनों को याद कर रहे हैं।
मलाइका अरोड़ा ने बीच पर अपनी हॉट सी तस्वीर शेयर की है। जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे है। इस तस्वीर में मलाइका ने बैक की तस्वीर शेयर की है।
इलयाना डिस्क्रूज ने भी लॉकडाउन में अपने दर्दे दिल का हाल बयां किया है। दरअसल इलयाना को भी मलाइका की तरह बीच की काफी याद कर रही है। इतना ही नहीं उन्होने एक हॉट सी तस्वीर शेयर की है।
कुछ ऐसा ही हाल है सैफ के लाडले इब्राहिम अली खान का जो इस लॉकडाउन में समर मारबैला 2020 नहीं जा पाए। देखा जाए तो बॉलीवुड इंडस्ट्री के आधे से ज्यादा सितारे अबतक समर वेकेशन के लिए निकल जाते थे। लेकिन कोरोना के कारण घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है।