CM योगी के गढ़ में विजय यात्रा करने पहुंचे अखिलेश, जुटी भारी भीड़

प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर में शनिवार को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव सामाजिक विजय यात्रा शुरू करने पहुंचे हैं. यह यात्रा गोरखपुर एयरपोर्ट से चलकर कुशीनगर जाकर समाप्त होगी. दोपहर में तकरीबन 12:30 बजे अखिलेश यादव प्राइवेट जेट से गोरखपुर पहुंचे. एयरपोर्ट के बाहर ही हजारों की संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं ने यूपी के इन पूर्व मुख्यमंत्री का स्वागत किया. इसके बाद अखिलेश यादव का काफिला रथ पर सवार होकर आगे बढ़ गया.
इस दौरान अखिलेश का काफिला गोरखपुर एयरपोर्ट से निकलकर कुसमी जंगल पहुंचा. वहां उन्होंने रजही चौराहे पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस बीच सपा सुप्रीमो ने कहा कि भाजपा को 2024 की चिंता नहीं करनी चाहिए. उन्हें 2022 में जनता के सवाल का जवाब देना चाहिए. महंगाई क्यों बढ़ी? पेट्रोल-डीज़ल के दाम क्यों बढ़े? किसानों की आय अब तक क्यों नहीं बढ़ी? युवाओं को रोज़गार क्यों नहीं मिले? इस बीच उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश की जनता का विकास कार्य ठप्प पड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता महंगाई की मार से परेशान हो चुकी है. अब वह भाजपा की इस तीन इंजन की सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना चुकी है.