कोरोना का डंक: भारत में 86 फीसदी लोगों को सता रहा नौकरी जाने डर, जानें और भी देशों का हाल
अमर भारती : कोरोना वायरस का डंक नौकरियों पर भी पड़ने लगा है। एक सर्वे में शामिल देश के 86 फीसदी लोगों को अपनी नौकरी या रोजी रोटी का साधन खत्म होने का खतरा सता रहा है। वहीं 84 फीसदी लोगों का मानना है कि वायरस के कहर का अभी शुरुआती दौर है।आने वाला समय खतरनाक होगा। यह बातें ब्रिटिश रिसर्च कंपनी क्रॉर्सबी टेक्सटर ग्रुप के 23 से 27 अप्रैल तक ऑनलाइन सर्वे के दौरान सामने आई।
सर्वे के मुताबिक ब्रिटेन में 31, ऑस्ट्रेलिया में 33, अमेरिका में 41 फीसदी लोगों को नौकरी जाने की चिंता सता रही है। भारत के बाद हांगकांग में सर्वाधिक 71 फीसदी लोगों को डर है कि कोरोना उनकी नौकरी ले लेगा। सर्वे में शामिल भारतीयों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में हालात सामान्य हो जाएंगे।