लार से कोरोना जांच किट को मिली मंजूरी

अमेरिका की नियामक संस्था फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने लार के जरिए कोरोना की घर पर जांच के लिए नई किट की अनुमति दे दी है। इस किट से जांच की दर लगभग 100 डालर (7549 भारतीय रुपए) तय की गई है। इसे इस्तेमाल करने के लिए डॉक्टर की अनुमति होना जरूरी है। इस तरह की जांच किट को पहली बार मंजूरी दी गई है। यह टेस्ट किट रुटगर्स यूनिवर्सिटी की लैब RUCDR इनफाइनाइट बायोलाजिक्स और स्पेक्ट्रम सल्यूसंस व एक्यूरेट डायगनोस्टिक्स की साझेदारी में विकसित की गई है।

रुटगर्स को FDA ने पिछले महीने परीक्षण स्थलों से कोरोना पीड़ितों की लार के नमूने जमा करने अनुमति मिली थी, लेकिन अब वह इसे घर पर उपयोग करने के लिए संग्रह किट के रूप में बेच सकते हैं। रुटगर्स ने कहा कि इस किट से जांच के लिए मरीज से औसतन 100 डॉलर लिए जाएंगे। इस जांच के लिए किसी डॉक्टर की अनुमति लेना अनिवार्य होगा। आरयूसीडीआर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डाक्टर एंड्रू ब्रुक्स ने बताया कि इसका इस्तेमाल बेहद आसान है।

मरीज अपने घर में इसकी कैप खोलकर ट्यूब में थूककर कैप को बंद कर देगा। इसके बाद इसे लैब में भेजना होगा। उन्होंने बताया कि इसका इस्तेमाल उन्हीं लोगों को करना चाहिए जिसमें कोरोना के लक्षण हों। कंपनी की ओर से कहा गया कि हम 48 घंटे के बदलाव में प्रतिदिन बीस हजार नमूनों की जांच कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अन्य लैब्स को भी इस किट से जांच करने के लिए आगे आना चाहिए। दरअसल FDA द्वारा लार परीक्षण को अनुमति, तत्काल जांच के उपाय तलाश करने के प्रयास का हिस्सा है।